Homeरुद्रपुर

तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर डिवीजन की पीपल पडा़व रेंज में लकड़ी माफिया बेखौफ, सागौन के 14 पेड़ काटे, वन विभाग बेखबर। 

, रूद्रपुर ( मजहिर खान )

-तराई केंद्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर डिवीजन की पीपल पड़ाव रेंज एक बार फिर चर्चा में है। रेंज के प्लॉट नंबर 40 में लकड़ी माफियाओं ने धड़ल्ले से 14 सागौन के पेड़ काट डाले और वन विभाग को भनक तक नहीं लगी। काटे गए पेड़ों की गोलाई 4 से 6 फीट तक की बताई जा रही है। रेंज अधिकारी पुरन चंद जोशी से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनका फोन कवरेज एरिया से बाहर था। यह कोई पहला मामला नहीं है, पीपल पड़ाव रेंज में आए दिन अवैध कटान हो रहा है और विभाग की चुप्पी से माफियाओं के हौसले लगातार बढ़ रहे हैं। तराई केंद्रीय वन प्रभाग के डीएफओ से भी संपर्क किया। जिसपर डीएफओ उमेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि पीपल पडा़व रेंज में 14 सागौन पेड़ काटने की सूचना मिली है उन्होंने कहा कि वन विभाग ने काटे गए सभी पेड़ों की लकड़ी बरामद कर ली है तथा इसमें शामिल अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले अगर किसी विभागीय अधिकारी की मिलीभगत पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी विभागीय कार्यवाई की जाएगी।

 

बाइट – उमेश तिवारी, डीएफओ तराई केंद्रीय वन प्रभाग।

Related Articles

Back to top button