Homeलालकुआं

सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने हाथी प्रभावित क्षेत्रों में गस्त बढ़ाने,सोलर फेंसिंग लगाने,खाई खोदने तथा किसानों के हुए नुकसान का जल्द मुआवजा देने को लेकर वन विभाग के अधिकारियों को दिये निर्देश। 

लालकुआ

रिपोर्टर -मजहिर खान

लालकुआँ के युवा भाजपा नेता एंव सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने हल्दूचौड क्षेत्र में जंगली हाथियों के उत्पात से लोगों को निजात दिलाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने तथा हाथियों से हुए किसानों के नुकसान का जल्द मुआवजा देने का निर्देश दिया है। उन्होंने हाथी प्रभावित क्षेत्रों में गस्त बढ़ाने,सोलर फेंसिंग लगाने के साथ जंगल में खाई खोदने के भी निर्देश दिए है।

बताते चले कि लालकुआँ विधानसभा क्षेत्र के हल्दूचौड स्थित बच्चीधर्मा,गोपीपुरम, हरिपुर बच्ची, गंगापुर सहित कई जंगली हाथी प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर पहुंचे युवा भाजपा नेता एंव सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने हाथियों के बढ़ते आतंक पर नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल वन विभाग के अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर लोगों को हाथियों से निजात दिलाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने हाथी प्रभावित क्षेत्रों में गस्त बढ़ाने,सोलर फेंसिंग लगाने के अलावा जगंलों में खाई खोदने के भी निर्देश दिए है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जंगली हाथियों को लेकर क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बेहद संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि सांसद अजय भट्ट ने वन विभाग सहित सम्बंधित अधिकारियों को साफ और स्पष्ट दिशा निर्देश दिए है कि हर हालत में किसानों की फसलों को हाथियों से बचाया जाए उन्होंने कहा कि जिस तरह से दिन पे दिन हाथियों का आंतक बढ़ रहा है वह चिंता जनक है उन्होंने कहा कि सांसद अजय भट्ट ने वन विभाग से जल्द से जल्द ठोस कार्यवाही के निर्देश दिए है।

 

Related Articles

Back to top button