Homeमुजफ्फरनगर

संविधान दिवस पर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने दिलाई संवैधानिक मूल्यों की शपथ।

मुजफ्फरनगर

क्रान्ति बुलेटिन ब्यूरो

“संविधान दिवस” के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन, मुज़फ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ कराया गया।

इस दौरान उन्होंने राष्ट्र की एकता, अखंडता और संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखने की शपथ दिलाई। विदित हो कि 26 नवंबर 1949 का दिन भारतीय इतिहास में अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी दिन भारतीय संविधान पूर्ण रूप से तैयार कर स्वीकृत किया गया था। इस ऐतिहासिक दिवस की स्मृति में प्रतिवर्ष “संविधान दिवस” मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य नागरिकों व सरकारी संस्थानों में संवैधानिक आदर्शों, कर्तव्यों और मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।इस अवसर पर मुजफ्फरनगर पुलिस ने संविधान में निहित आदर्शों के अनुरूप कानून-व्यवस्था बनाए रखने और जनता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध इन्दु सिद्धार्थ, सहायक पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के. मिश्रा, प्रतिसार निरीक्षक ऊदल सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। इसी क्रम में जनपद के सभी थानों पर भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया गया तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।

Related Articles

Back to top button