Homeहरिद्वार

करवा चौथ के शुभ अवसर पर सभासद हर्षपाल बंन्टू भाई ने किया मेहंदी रस्म का आयोजन। 

लक्सर हरिद्वार

क्रांति बुलेटिन आरती सैनी

लक्सर करवा चौथ व्रत पूरे भारत में महिलाएं हर्ष और उल्लास के साथ अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती है। इस व्रत को पूर्ण करने के लिए महिलाएं नए वस्त्र खरीदती है तथा सिंगार का सभी सामान बड़े शौक के साथ खरीदारी करती हैं।

महिलाएं दुल्हन की तरह साज सावरकर तथा मेहंदी लगाना भी शुभ मानती है मेहंदी की महत्व को देखते हुए वार्ड नंबर 6 के सभासद हर्ष कुमार उर्फ बंटू भाई ने अपने निवास पर वार्ड नंबर 6 की सभी महिलाओं के लिए मेहंदी रस्म का आयोजन किया है सभासद के आवास पर वार्ड नंबर 6 की महिलाओं ने बढ़चर कर भाग लिया तथा मेहंदी लगाकर रसम को पूरा किया महिलाओं ने बताया कि सभासद द्वारा यह एक अच्छी पहल की गई है कुछ ऐसी महिलाएं भी मैं जो गरीब महिलाएं जिनके हाथ पैसे से तंग होता है ऐसी महिलाएं मेहंदी रसम को हंसी खुशी से पूरा कर सकती है।

 

उन्होंने कहां की हमें हर बार ऐसे ही सभासद चाहिए जो महिलाओं का विशेष ध्यान रखना है त्यौहार पर मेहंदी की रसम पूरा कर एक अच्छा माहौल बनाया है वहीं सभासद हर्ष कुमार उर्फ पिंटू भाई ने कहा कि हमने महिलाओं के लिए जो मेहंदी की रसम का आयोजन किया है उसे महिलाओं में उत्साह और प्रेम बढ़ता है और अगर किसी कोई समस्या है तो वह अपनी समस्या भी हमारे सामने रख सकती है जिसको दूर की जा सकती है मेहंदी रस्म में पहुंचने वाले सभी महिलाओं का मै दिल से धन्यवाद करता हूं।

Related Articles

Back to top button