विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग के द्वारा अभावग्रस्त बधुओ के मध्य किया जाता है कार्य ।
हरिद्वार
विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग के द्वारा अभावग्रस्त बधुओ के मध्य कार्य किया जाता है उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठने के लिए अनेक प्रकार के उपक्रम चलाए जाते हैं प्रमुख रूप से शिक्षा स्वास्थ्य सामाजिक और स्वावलंबन उपक्रम चल रहे हैं शिक्षा के क्षेत्र में संस्कार शालाएं चल रही हैं स्वास्थ्य के क्षेत्र में चिकित्सा शिवरों का आयोजन आरोग्य गोष्ठियों का आयोजन हो रहा है सामाजिक के क्षेत्र में सत्संग चलाए जा रहे हैं स्वावलंबन की दृष्टि से भी अनेक प्रकार के उपक्रम चलाए जा रहे हैं इसी क्रम में आज किशोरी विकास केंद्र ही वाली का शुभारंभ किया गया जिसमें मशहूर गायक सुनील जी ने बच्चों के साथ गीत साझा किया और उनको गीत सीखना शुरू किया है इन बच्चों को मेहंदी लगाना ब्यूटीशियन वह अनेक प्रकार की भाषाएं सीखने का भी कार्यक्रम चलाया जाएगा उद्घाटन कार्यक्रम में प्राण सेवा प्रमुख अनिल भारतीय सह जिला संपर्क प्रमुख सेवा विभाग सौरभ सक्सेना दीपक तालियां जी दीपक रावत जी संगीतज्ञ सुनील जी रवि जोशी जी रवि सक्सेना जी नीतू जी हिना जी मधु जी सहित अनेको गण मान्य उपस्थित रहे





