Homeहरिद्वार

बुग्गावाला पुलिस ने भारतीय सेना के समर्थन में शांति समिति बैठक एवं पद यात्रा का आयोजन।

बुग्गावाला हरिद्वार

मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों में शांति समिति बैठकों व पद यात्राओं के आयोजन के निर्देश के क्रम में दिनांक 13.05.2025 को थाना बुग्गावाला परिसर में भारतीय सेना के समर्थन व हौंसला अफजाई के उद्देश्य से एक सर्वधर्म सभा शांति समिति बैठक एवं पद यात्रा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सभी समुदायों के प्रतिष्ठित प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक में भारत-पाकिस्तान के बीच वर्तमान तनावपूर्ण हालात के दृष्टिगत उपस्थित नागरिकों से अपील की गई कि वे अपने गांवों और परिवारों, विशेषकर युवाओं व बच्चों को सोशल मीडिया पर भ्रामक संदेश/अफवाहें फैलाने से रोकें और स्वयं भी ऐसे संदेशों से सतर्क रहें।

सभी को गांवों में शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की गई, साथ ही बताया गया कि किसी भी भ्रामक सूचना या अफवाह से बचने के लिए जागरूक रहना अत्यंत आवश्यक है।

बैठक के उपरांत कस्बा बुग्गावाला में भारतीय सेना के सम्मान में एक पद यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी धर्मों के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे समाज में एकता, देशप्रेम और आपसी सौहार्द का संदेश प्रसारित हुआ।

Related Articles

Back to top button