Homeहरिद्वार

शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जी की जयंती पर जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) द्वारा जिला कार्यालय हरिद्वार में जयंती समारोह किया आयोजित ।

हरिद्वार  28 सितम्बर 25

शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जी की जयंती पर जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) द्वारा जिला कार्यालय हरिद्वार में जयंती समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

राष्ट्रीय महासचिव हेमा भंडारी ने कहा कि शहीद भगत सिंह का जीवन हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने मात्र 23 वर्ष की आयु में भारत की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उनके विचार आज भी देश के युवाओं को राष्ट्र निर्माण की राह दिखाते हैं।

जिला अध्यक्ष आलीम अंसारी ने कहा कि आज के दौर में भगत सिंह के विचारों को अपनाना और युवाओं तक पहुंचाना सबसे बड़ी जरूरत है। उनका सपना समानता और न्याय पर आधारित भारत का था, जिसे हमें मिलकर साकार करना है।

प्रदेश उपाध्यक्ष ममता सिंह ने भी अपने संबोधन में कहा कि भगत सिंह ने देश को आज़ाद कराने के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। हमें उनके आदर्शों को याद रखते हुए समाज में भाईचारा और एकता को मजबूत करना होगा।

इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव हेमा भंडारी, प्रदेश उपाध्यक्ष ममता सिंह, जिला अध्यक्ष आलीम अंसारी, संजू नारंग, पीर मोहम्मद, वजीम मालिक (जिला सचिव) एवं राव नौशाद सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सभी ने संकल्प लिया कि वे भगत सिंह के आदर्शों और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाएंगे और सामाजिक न्याय व समानता की लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे।

Related Articles

Back to top button