क्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानी में दिल दहला देने वाली वारदात: 12 साल के मासूम की हत्या, सिर और हाथ गायब”।

“हल्द्वानी

रिपोर्टर मजहिर खान

गोलापार क्षेत्र से मंगलवार सुबह ऐसी खबर आई जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। 12 साल के मासूम बच्चे की हत्या कर उसका सिर और एक हाथ गायब कर दिया गया। शव को घर से कुछ दूरी पर गहरे गड्ढे में बोरे के अंदर फेंका गया था। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। जानकारी के अनुसार बच्चा सोमवार दोपहर करीब 12 बजे से लापता था। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और पूरी रात पुलिस और स्थानीय लोग उसकी तलाश में जुटे रहे। मंगलवार सुबह डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस ने गड्ढे की ओर संकेत मिलने पर खुदाई कराई। गड्ढे से जो बरामद हुआ, उसे देखकर हर किसी की रूह कांप गई – बोरे में बच्चे का शव था और उसका सिर व एक हाथ गायब था।

सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। घटनास्थल से पास के एक घर से खून से सने कपड़े बरामद हुए हैं, जिन्हें सबूत के तौर पर कब्जे में लिया गया है। फिलहाल बच्चे का सिर, हाथ और हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद नहीं हो पाए हैं।

परिवार का रो रो कर बुरा हाल है पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोग आक्रोशित हैं और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर दी है और मामले को सुलझाने के लिए कई टीमें जांच में लगी हैं। अधिकारियों का दावा है कि वारदात को अंजाम देने वाले जल्द पकड़े जाएंगे।

यह निर्मम हत्या हर किसी के मन में खौफ और सवाल छोड़ गई है – आखिर मासूम की जान लेने वाला कौन है?

 

Related Articles

Back to top button