Homeनैनीताल

सीएम धामी नैनीताल दौरे पर, मेधावी छात्रों को किया सम्मानित।

नैनीताल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज एक दिवसीय नैनीताल दौरे पर रहे और पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार बीर भट्टी में पहुंचे। यहां उन्होंने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया और इसके बाद विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। इंटर और हाईस्कूल में टॉप करने वाले 200 से ज्यादा बच्चों को मंच पर बुलाकर शील्ड सौंपी गई। मुख्यमंत्री धामी ने शिक्षा के क्षेत्र में विद्या भारती के योगदान को सराहनीय बताया और आश्वासन दिया कि प्रस्तावित विश्वविद्यालय के लिए सरकार भूमि उपलब्ध कराएगी।

मुख्यमंत्री ने नकल माफियाओं पर सख्ती दिखाते हुए कहा कि हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अगुवाई में एसआईटी जांच कर रही है और दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। आपदा प्रबंधन पर बोलते हुए धामी ने कहा कि राज्य में अलग-अलग तरह की आपदाएं आ रही हैं और सरकार वैज्ञानिक तरीके से उनका पूर्वानुमान लगाकर नुकसान को कम करने की दिशा में काम कर रही है।

 

बाइट – पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री

Related Articles

Back to top button