राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई।
मुजफ्फरनगर
क्रान्ति बुलेटिन (शरद शर्मा)
मुजफ्फरनगर। प्रतिवर्ष सम्पूर्ण देश में लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में दिनांक 29.10.2024 को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा जिला सभागार कक्ष में पुलिस/प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारीगण की उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। अधिकारियों द्वारा “लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल” जी के चित्रों का लोकार्पण एवं माल्यार्पण किया गया तथा उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान अपर जिलाधिकारी(प्रशासन), पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजदू रहें।





