क्राइमदेहरादून

सोशल मीडिया से वीडियो हटाने को लेकर महिला पहुंची साइबर थाने ।

विकासनगर

,, सहसपुर विधानसभा में एक महिला द्वारा बताया गया कि उसने 2019 में एक वीडियो किसी के दबाव में आकर बनाई थी जो कि एक व्यक्ति रशीद पहलवान को लेकर बनाई गई थी जिसके व्यक्ति की छवि पर गहरा असर पड़ा उस समय महिला क्षेत्र से बाहर थी अब जब महिला क्षेत्र में पहुंची तो, पूरी बात का खुलासा होने के बाद फिर से महिला ने एक बयान दिया है जिसमें महिला ने कहा है कि यह बयान उसने किसी दबाव में आकर दिया था और वह वीडियो तेजी से वायरल भी किया गया यह बात महिला के द्वारा ही बताई गई इसके बाद अब महिला साइबर थाने पहुंची और सोशल मीडिया से वीडियो को हटाने की मांग की व साथ ही महिला ने यह भी कहा कि अगर यह वीडियो फिर से वायरल की गई या फिर यह वीडियो सोशल मीडिया से ना हटाई गई तो वह आत्महत्या कर लेगी।

Related Articles

Back to top button