बहादराबाद हरिद्वार
25.12.23 को ग्राम मरगूबपुर स्थित शाहरूख का टीन शेड निकट कब्रिस्तान मे कुछ लोगों द्वारा गौकशी की सूचना प्राप्त हुई।
उक्त सूचना पर पुलिस टीम के मौके पर पहुचे तो तीन व्यक्ति हाथों में कुल्हाडी व छूरी से मांस काट रहे थे जो अचानक पुलिस को देखकर भागने लगे एक व्यक्ति फिसल कर गिर गया जिसे पकड़ लिया गया।
उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम शाहरूख पुत्र रिफाकत बताया कि हम लोग एक गाय व बछडे को लेकर आए थे यह उसी का मांस है जो आपके सामने उपस्थित है यह टीन शेड मेरी है मौके पर काफी मांस मय 04 काले रंग के पशु खुर व 300 किलो मांस बरामद हुआ।
मौके से 01 जिन्दा गौवंश बरामद किया गया जिसको शनिदेव गौशाला बहादराबाद के सुपुर्द किया गया ।
पकडे गये व्यक्ति से फरार व्यक्ति के बारे मे पुछा गया तो उसके द्वारा फरार व्यक्ति का नाम 1- परवस पुत्र सहीद निवासी मरगूबपुर बहादराबाद हरिद्वार 2- आबाद उर्फ अब्दुल शमी निवासी मरगूबपुर बहादराबाद हरिद्वार बताया गया । अभियुक्तों की तलाश जारी हैl
उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 3/5/11 गोवंश संरक्षण अधिनियम व 3/11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया
नाम पता अभियुक्त
1- शाहरूख पुत्र रिफाकत निवासी मरगूबपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार
बरामद माल
300 कि0ग्रा0 गौंमांस
2 अदद लोहे की छुरी
गौकशी के उपकरण




