हरिद्वार 15/10/2024
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा अवैध मादक पदार्थ (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा/आदि) तस्करों के विरुद्ध अंकुश लगाये जाने हेतु प्रभावी चैकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त आदेश के अनुपालन में थाना क्षेत्रान्तर्गत कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस एवं ANTF हरिद्वार द्वारा संयुक्त रुप चैकिंग करते हुये दिनांक 14.10.24 को रेलवे कालोनी से बाईपास को आने वाला कच्चा रास्ता के पास से मादक पदार्थ के धंधे में संलिप्त 02आरोपियों को मय 07 किग्रा अवैध गांजा के साथ पकड़ा गया।

नाम पता आरोपी
1-महेंद्र शर्मा उर्फ भक्ता पुत्र स्व० जुगत शर्मा निवासी 10 नम्बर ठोकर कोतवाली नगर हरिदवार।
2-विष्णु पुत्र स्व० गुलाब राय निवासी बाबा साहेब आंबेडकर नगर, चाल नम्बर 22 थाना चेम्बूर मुंबई महाराष्ट्र हाल निवासी अलकनंदा घाट कोतवाली नगर हरिद्वार ।
बरामदगी
3.5 किलोग्राम+3.5 किलोग्राम (कुल 07 किलोग्राम अवैध गांजा)




