क्राइमहरिद्वार

पुलिस ने 02 साइकिल चोरों को ,चोरी की 01साईकिल सहित किया गिरफ्तार।

गंगनहर रूडकी  26.07.24

दिनांक 25.07.24 वादिया निवासी 648 पुरानी तहसील रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार द्वारा थाने पर आकर एक तहरीर दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादिया के बच्चे की छोटी साइकिल को घर के बाहर से चोरी कर ले गया है। उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया ।

परिणाम स्वरूप दिनांक 25.07.24 को पुलिस टीम रवाना शुदा देखरेख शांति व्यवस्था ड्यूटी ,रोकथाम जुर्म जरायम,चैकिंग व्यक्ति /वाहन तलाश माल मुलजिमान रवाना थे।

सूचना के आधार पर दौराने चैकिंग आरोपी नईम पुत्र कुर्बान निवासी लाला वाली गली पुरानी तहसील रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार व आरोपी अरशद पुत्र गय्यूर निवासी बन्दा रोड रुड़की कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार को मय चोरी की साइकिल के साथ पनियाला रोड अंडरपास के नीचे से पकड़ा गया।

नाम पता आरोपी-

1- नईम पुत्र कुर्बान निवासी लाल वाली गली पुरानी तहसील रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार।

२-अरशद पुत्र गय्यूर निवासी बन्दा रोड रुड़की कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार ।

बरामद माल

१-एक अदद साईकिल ।

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button