Homeहरिद्वार

पुलिस का जवान बना देवदूत, जवान की तत्परता से बची युवक की जान।

हरिद्वार

आज सुबह एक B.H.E.L. कर्मचारी द्वारा कोतवाली रानीपुर में जानकारी दी गई कि मानसिक अवसाद से पीड़ित उनके परिचित दोस्त ने हाथ की नस काटकर खुद को अपने कमरे में कैद कर लिया है और काफी कहने एवं प्रयास करने पर भी दरवाजा नही खोल रहा है।

जानकारी मिलते ही कोतवाली रानीपुर में तैनात हेड कांस्टेबल कुंपाल तोमर ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बामुश्किल दरवाजा तोड़ा और हाथ की नस काट अपने बिस्तर पर बेसुध पड़े व्यक्ति को तुरंत उठाकर B.H.E.L. हॉस्पिटल में दाखिल किया। उक्त व्यक्ति आलोक शर्मा अभी भी बेहोशी की हालत में चिकित्सकों की निगरानी में है किन्तु खतरे से बाहर है।

पुलिस जवान द्वारा की गई इस फौरी मदद की सभी आमजन प्रशंसा कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button