क्राइमहरिद्वार

पुलिस ने गौ तस्करों पर कार्यवाही के दौरान एक महिला को 10 किलो गौमांस सहित किया गिरफ्तार।

हरिद्वार पुलिस द्वारा गौ तस्करों पर लगातार की जा रही कार्यवाही,10 किलो गौमांस, मय 03 छुर्रिया,02 कुल्हाडी एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद।

हरिद्वार

दिनांक 23/10/24 को थाना भगवानपुर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सिकरोडा मे बहादरा पुत्र इशाक निवासी सिकरोडा थाना भगवानपुर द्वारा महिला निवासी सिकरोडा के घर पर गोकशी कर रहे है और मांस को कांट छांट कर बेचने के लिये ले जाने वाले है । सूचना पर भगवानपुर पुलिस द्वारा बिना समय गंवाये आरोपी के घर पर दबिश दी गई तो अपने घर के अन्दर मांस की काट छाट कर रही थी तथा मौके से घर के अन्दर से करीब 10 किलो गौमांस ,03 छुर्रिया,02 कुल्हाडी एक इलेक्ट्रानिक तराजू व पन्नीयां बरामद हुई।

तथा मौके पर महिला आरोपी निवासी सिकरोडा थाना भगवानपुर को पुलिस टीम द्वारा पकडा गया।

पूछताछ में महिला आरोपी द्वारा बताया की यह गाय मास है जिसे बहादर पुत्र इशाक निवासी सिकरोडा थाना भगवानपुर मेरे घर पर छोडकर गया था जिससे मे बेचने के लिये काट छांट कर रही थी तथा बाकि मांस अपने साथ ले गया था।

आरोपी उपरोक्त के विरूद्व थाना हाजा पर उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम पंजीकृत करवाया गया।

नाम पता आरोपी

1- महिला आरोपी निवासी सिकरोडा थाना भगवानपुर

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button