लक्सर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद में अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों/ संदिग्ध व्यक्तियों/ असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा दिनांक 13.02.2024 को दौराने शान्ति व्यवस्था ड्यूटी/चैंकिग संदिग्ध व्यक्तियों के लक्सर के अलग-अलग स्थानों से 04 आरोपियों को सागर कुमार, सौरभ, श्रेष्ट, लाला को संदिग्ध अवस्था में घुमते हुये अवैध चाकुओं के साथ दबोच लिया, पकडे गये व्यक्ति किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे।
पकडें गये आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है l
नाम पता आरोपी
1-सागर कुमार पुत्र रोहिताश कुमार निवासी दाबकी कला कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।
2-सौरभ पुत्र सरजीत सिह निवासी दाबकी कला कोत0 लक्सर जनपद हरिद्वार।
3-श्रेष्ट पुत्र राम कुमार निवासी दाबकी कला कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।
4-लाला पुत्र नीन्ना निवासी मोहम्मदपुर कुन्हारी सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।
बरामदगी
04 अदद नाजायज चाकू बरामद





