क्राइमहरिद्वार

दहेज हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

घटना कारित करने के पश्चात फरार चल रहा था अभियुक्त।

बुग्गावाला  हरिद्वार

दिनांक 26.08.25 को वादी शुभम कुमार S/O धर्म सिंह नि0 ग्राम कटारपुर (हरिद्वार) की तहरीर बावत अभियुक्त अभि0गण सागर पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम गांजा माजरा थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार व अभि0 के परिजनो के द्वारा दहेज की लिये प्रताड़ित करने व दिनांक 24.08.25 को दहेज मृत्यु कारित कर देने पर मु0अ0स 45/2025 धारा 80(2) BNS बनाम सागर आदि 03 नफर अभियुक्तो पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। मृतका की शादी को केवल 03 वर्ष ही हुये थे, घटना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये मृतका का पंचायतनामा नायब तहसीलदार भगवानपुर द्वारा मुर्तिब किया गया बाद पोस्टमार्टम की कार्यवाही शव को अन्तिम संस्कार हेतु मृतका के परिजनों को सुपुर्द किया गया ।

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया, आदेश के अनुपालन में बुग्गावाला पुलिस द्वारा थानास्तर पर अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर दिनांक 28.08.2025 को अभियुक्त सागर पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम गांजा माजरा थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार को खेड़ी पुल से दबोचा गया।

नाम पता अभियुक्त

सागर पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम गांजा माजरा थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार उम्र 25 वर्ष

नाम पता मृतका

सपना पत्नी सागर नि0 गांजा मजरा थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार उम्र 21 वर्ष

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button