क्राइमहरिद्वार

पुलिस ने गोकशी कर रहे, 01 आरोपी मौके को दबोचा, मौके से फरार अन्य आरोपी की तलाश जारी।       

*गोकशी की गुप्त सूचना पर बताए गए घर पर पुलिस टीम की औचक छापेमारी। गोमांस, गोकशी के उपकरण व इलैक्ट्रोनिक तराजू भी मौके पर मिले।

झबरेडा हरिद्वार

SSP हरिद्वार द्वारा गोवंश की तस्करी व गोकशी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के संबंध में दिए गए निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 19.01.2025 को थाना झबरेड़ा पुलिस ने मुखबिर खास की गुप्त सूचना पर पाडली गेंदा गांव स्थित अली नवाज के घर में छापेमारी कर मुकरर्म नामक संदिग्ध को गोमांस की कांट झांट करते हुए पाए जाने पर हिरासत में लिया गया। गृहस्वामी अली नवाज पुलिसकर्मियों को देखकर मौके से भाग गया जिसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस टीम ने सतर्कता से मौके पर एक गोवंश पशु को जीवित बरामद किया गया। मौके से करीब 60 किग्रा0 गोमांस, गोकशी करने के उपकरण, 01 इलैक्ट्रोनिक तराजू व प्लास्टिक की पन्नियां बरामद हुई। मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गयी व बरामद गोमांस को अम्लीय छिड़काव कर मिट्टी में दबाया गया। दर्ज मुकदमें में नामजद दोनों आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी गोकशी के अपराध में अलग अलग अलग थानों में अभियोग पंजीकृत हैं।

पकड़ा गया आरोपित-

01. मुकरर्म पुत्र जमशेद निवासी ग्राम पाडली गेंदा थाना झबरेडा जिला हरिद्वार

फरार आरोपित-

01. अली नवाज पुत्र गुलसनवर उर्फ छोटा निवासी ग्राम पाडली गेंदा थाना झबरेडा जिला हरिद्वार,

बरामदगी

01- 60 किग्रा0 मॉस

02- 01 जीवित गोवंश पशु

03- 03 लोहे की कुल्हाड़ी

04- 02 लोहे की छूरी,

05- 02 लकडी का गुटखा

06- 01 इलैक्ट्रोनिक तराजू

 

 

 

Related Articles

Back to top button