क्राइमहरिद्वार

पुलिस ने गौकशी करते हुए महिला सहित 02 अभियुक्तों को धर दबोचा।

गौतस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई  ,180 किलो गौमांश व गौकशी उपकरण किए बरामद।

हरिद्वार

आज दिनांक 06.02.2024 को ग्राम दादुपुर में गौकशी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा दादूपुर से महिला अभियुक्ता व अभियुक्त मोसीन को गौकशी करते हुए 180 किलो गौमांस व गौकशी उपकरणों के साथ दबोचा गया। फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा डैन्सो चौक के अन्दर खाली मैदान में मिले गौकशी के सिर व खाल के सम्बन्ध में खुलासा करते हुये बताया कि दिनांक 13/14.01.2024 को भी उनके द्वारा फरार अभियुक्त आशू पुत्र गुलफाम निवासी ग्राम दादूपुर हरिद्वार के साथ मिलकर गौकशी कर गौमांश को बेच दिया था तथा उसके सिर व खाल को डैन्सो चौक के अन्दर शिव ऑटोटेक के पीछे खाली मैदान में फैक दिया था। जिसके सम्बन्ध में पूर्व में थाना रानीपुर पर मु0अ0स0 17/2024 धारा 3/5/11 गौवंश अधि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-

1- मौसीन पुत्र अकरम निवासी ग्राम दादुपुर थाना कोतवाली रानीपुर

2- महिला निवासी ग्राम दादुपुर थाना कोतवाली रानीपुर

बरामदगी-

कुल 180 किलो गौमांश

पुलिस टीम-

1. प्र0नि0 विजय सिंह

2. व0उ0नि0 नितिन चौहान

3. उ0नि0 मनौज नौटियाल

4. का0 1158 राजेन्द्र रौतेला

5. का0 1430 करम सिंह

6. म0का0 मोनिका

Related Articles

Back to top button