लक्सर हरिद्वार 20.03.2024
दिनांक 18.03.2024 को वादी अशोक कुमार सिघंल S/O श्री कबूल चन्द निवासी हरिद्वार रोड़ लक्सर निकट रुड़की बस स्टेण्ड लक्स द्वारा दिनांक 17.03.24 की रात्रि में अपने खडे 10 टायरा ट्रक से अज्ञात चोर द्वारा 02 बैट्रे चोरी करने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली लक्सर में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
घटना की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा प्रभारी निरीक्षक कतोवाली लक्सर को घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया । जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक लक्सर द्वारा अभियुक्त की धरपकड़ हेतु तत्काल अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गयी गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगालते हुये स्थानीय स्तर पर मैनुअली जानकारी जुटाई गयी तो दिनांक 19.03.2024 को पुलिस टीम द्वारा 02 आरोपियों को चोरी किये गये बैट्रे के साथ दबोच लिया ।
नाम पता आरोपी
1-फरमान पुत्र मेहरबान निवासी आर्दश कालोनी थाना लक्सर हरिद्वार।
2- एहसान पुत्र फुरकान निवासी लक्सरी वार्ड न0-6 थाना लक्सर हरिद्वार।
बरामदगी
1-चोरी के 2 बैट्रे बरामद




