क्राइमहरिद्वार

पुलिस ने स्पा पर संयुक्त छापेमारी कर 4 महिला और 1 पुरुष को अनैतिक देह व्यापार आधिनियम के तहत किया गिरफ़्तार ।

रूड़की  हरिद्वार

रुड़की शहर में स्पा सेण्टरों में अवैध देह व्यापार की सूचना पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार के निर्देश पर आज दिनांक 11/6/25को एंटी ह्यूमन ट्रैफ़िक सेल और थाना गंगनहर पुलिस की संयुक्त छापामारी में रामनगर चौक स्थित स्पा सेंटर 20-20 से पुलिस द्वारा 4महिला और 1 पुरुष को अनैतिक देह व्यापार आधिनियम के तहत गिरफ़्तार किया है पकड़े गये पुरुष का नाम सौरभ सेनी पुत्र अचपाल सिंह निवासी ग्राम हलवान मस्त थाना फ़तेहपुर सहारनपुर है।जबकि पुलिस द्वारा मलिक गुरमीत सिंह पुत्र मदन निवासी सहारनपुर को भी अनैतिक देह व्यापार का आरोपी बनाया है जो फ़रार है ।स्पा से गिरफ़्तार महिलाओं में गुरमीत की मंगेतर भी है मौके पर आरोपियों से नक़दी कंडोम मोबाइल फ़ोन भी बरामद हुए है ।

टीम उपनिरीक्षक राखी रावत

उप निरीक्षक देवेंद्र रावत

con जयराज

conदीपक डबराल

con मुकेश

con रणवीर

Related Articles

Back to top button