ज्वालापुर हरिद्वार 12/10/2025
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार के द्वारा बाहरी व्यक्तियों,फड/ठेले लगाने वालों, किरायेदारों व घरेलू नौकरो का डोर टू डोर सत्यापन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
दिनांक-12.10.2025 को प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर कुन्दन सिंह राणा के निर्देशन में
प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक समीप पाण्डेय प्रभारी चौकी बाजार अपर उप निरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में टीमें बनाकर सुभाष नगर आर्य नगर सराय क्षेत्र में किरायेदारों एवं घरलू नौकरों के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर *04 मकान मालिको* के विरूद्ध धारा 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए प्रत्येक मकान मालिक के 10-10 हजार के कुल ₹40000/ का चालान कर चलानी रिपोर्ट मा० न्यायालय प्रेषित की जा रही है। अभियान के दौरान व 10 संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान कर ₹ 2500/- की धनराशि वसूली गई व 65 बाहरी व्यक्तियों,फड़ फेरी लगाने वालों ,किरायेदारों व घरेलू नौकरों का मौके पर ही सत्यापन की कार्रवाई की गयी।

पुलिस टीम सत्यापन की कार्रवाई में
1-प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक समीप पाण्डेय
2-प्रभारी चौकी बाजार अपर उप निरीक्षक राकेश कुमार
3-उप निरीक्षक मनीष भण्डारी
4-अपर उप निरीक्षक प्रताप दत्त शर्मा
5-अपर उप निरीक्षक गंम्भीर तोमर
6-कांस्टेबल खजान चौहान
7-कांस्टेबल प्रमोद पुरोहित
8-कांस्टेबल सुरेंद्र तोमर
9-कांस्टेबल अरुण कोटनाला
10-कांस्टेबल भागचंद राणा




