Homeमुजफ्फरनगर

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ 02 शातिर लुटेरे गिरफ्तार।

  • मुजफ्फरनगर

क्रान्ति बुलेटिन (शरद शर्मा)

मुजफ्फरनगर। थाना प्रभारी कोतवाली नगर राजेश गुनावत के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस की शाहबुद्दीनपुर रोड पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 02 शातिर लुटेरे अभियुक्तगण को घायल / गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र तथा लूटे गए रुपये बरामद किए गए हैं। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एंव बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण: दिनांक 22.04.2025 अज्ञात बदमाशों द्वारा रोहाना मिल के पास एक घर में अस्लहों से डरा धमका कर नगदी लूटी गयी थी। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 130/25 धारा- 309(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था तथा घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में टीम गठित की गयी थी। गठित टीम द्वारा दिनांक 22.04.2025 को दौराने पुलिस मुठभेड़ 01 अभियुक्त को घायल / गिरफ्तार करते हुए उक्त घटना का सफल अनावरण किया गया था तथा शेष अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे थे।इसी क्रम में दिनांक 22/23.04.2025 की रात्रि को थाना कोतवाली नगर पुलिस को दौराने चेकिंग मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना में शामिल 02 अभियुक्तगण मिमलाना की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते से आने वाले हैं । इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा और अधिक सघनतापूर्वक चेकिंग की शुरु कर दी गयी । कुछ देर बाद 02 व्यक्ति मिमलाना की तरफ से आते दिखाई दिए तथा पुलिस टीम को देखकर सकपका कर वापस मुड़कर जाने लगे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रोकने के प्रयास किया गया तो पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर जंगल की तरफ भागने लगे । बदमाशों द्वारा किए गए फायर से पुलिस टीम बाल बाल बची तथा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग गयी जिसमें 02 बदमाश घायल हो गए। घायल/ गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पता: विपिन पुत्र सत्यपाल निवासी बहेड़ी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर। शाकिब पुत्र शमशाद निवासी ग्राम बहेड़ी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर। बरामदगीः।

33,090 रुपये नगद (लूटे गए )

02 तमंचे मय 02 जिंदा व 03 खोखा कारतूस 315 बोर ।

घायल / गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः

मु0अ0सं0-130/25 धारा-309(4)/109/317(2) बीएनएस व धारा 3/5(1)/25/28 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ।

Related Articles

Back to top button