क्राइमहरिद्वार

पुलिस ने चोरी की 05 लोहे की प्लेट वजन लगभग 300 kg की बरामद।

हाईवे पर पुल निर्माण कार्य में से प्रयोग होने वाली लोहे की प्लेट चोरी मामले में एक आरोपी दबोचा।

 बुग्गावाला हरिद्वार

अजय पुत्र रामफल नि0 विहारीगढ सहारनपुर उ0प्र0 (highway Bridge Contractor) द्वारा काउन्ट्रेक्टर देहरादून अमानतगढ हाईवे में ब्रिज बनाने में प्रयुक्त होने वाली लोहे की प्लेटें चोरी करने के सम्बन्ध में थाना बुग्गावाला पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमे कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के भीतर ही एक विधि विवादित किशोर को संरक्षण लेते हुए चोरी की 06 लोहे की प्लेट बरामद की थी।

चोरी की घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार किए जा रहे प्रयासों के फल स्वरूप पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सलीम पुत्र जमील उर्फ पेलू को चोरी की 05 लोहे की प्लेट के साथ थाना क्षेत्र से दबोचा गया।

नाम पता अभियुक्त

सलीम पुत्र जमील उर्फ पेलू निवासी अमानतगढ़ बुग्गावाला

बरामदगी

लोहे की 05 प्लेटे कुल वजन करीब 300 KG

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button