क्राइमहरिद्वार

पुलिस ने 76 पव्वे देशी शराब माल्टा मार्का शराब बरामद की 

कोतवाली रानीपुर पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध तबाडतोड कार्यवाही। अलग- अलग स्थानो से दो अभियुक्तो को अवैध शराब तस्करी में धर दबोचा।

रानीपुर हरिद्वार  29.11.2024

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में दिनांक 28.11.2024 को कोतवाली रानीपुर द्वारा अवैध शराब बिक्री/तस्करी करने वाले अभियुक्तो के विरूद्ध अभियान चलाकर अवैध शराब की तस्करी के विरूद्ध छापेमारी की कार्यवाही करते हुये पुलिस टीमो द्वारा निम्न कार्यवाही की गयी-

1- संजयनगर टिबडी से अभियुक्ता प्रीति पत्नी स्व0 नरेश नि0 सफेद बिल्डिंग संजय नगर टिबडी रानीपुर हरिद्वार को गिरफ्तार कर कुल 42 पव्वे देशी शराब माल्टा मार्का की बरामदगी गयी, अभियुक्ता प्रीति उपरोक्त के विरूद्ध थाने पर मु0अ0सं0 485/24 धारा 60 आब0 अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

2- अभियुक्त भूप सिंह पुत्र गिरिराज नि0 रविदास मन्दिर के सामने झुग्गी झोपडी टिबडी रानीपुर हरिद्वार को लेवर कालोनी जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर कुल 34 पव्वे देशी शराब माल्टा मार्का की बरामदगी की गयी, अभि0 भूप सिंह के विरूद्ध थाने पर मु0अ0सं0 486/24 धारा 60 आब0 अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण को आज मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

 

गिरफ्तार अभियुक्त-

1- प्रीति पत्नी स्व0 नरेश नि0 सफेद बिल्डिंग संजय नगर टिबडी रानीपुर हरिद्वार

2- भूप सिंह पुत्र गिरिराज नि0 रविदास मन्दिर के सामने झुग्गी झोपडी टिबडी रानीपुर हरिद्वार

बरामदगी-*कुल 76 पव्वे देशी शराब माल्टा मार्का

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button