लाखों रुपए की आईटीसी कंपनी की सिगरेट से भरा ट्रक चोरी का पुलिस ने किया खुलासा।
मुजफ्फरनगर
क्रान्ति बुलेटिन ब्यूरो
मुजफ्फरनगर। थाना मीरापुर पुलिस को समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने पिछले दिनों हुई कंटेनर से लाखों की सिगरेट की चोरी की घटना का खुलासा किया है पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से लगभग 28 लाख रुपये के 17 कारटून (12,500 डब्बी) आईटीसी सिगरेट, 50 लाख 70 हजार रुपये नगदी तथा घटना में इस्तेमाल एक कैण्टर बरामद।
जानकारी के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर में गत 17 दिसंबर 2024 को थाना मीरापुर क्षेत्र में स्थित एक ढाबे पर खड़े एक कंटेनर से अज्ञात चोरों के द्वारा लाखों की कीमती सिगरेट चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें कंटेनर के ड्राइवर उस्मान पुत्र खलील निवासी ग्राम बसी थाना गंगोह, सहारनपुर द्वारा थाना मीरापुर में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसमें पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन करते हुए कस्बा बहसूमा में स्थित मेजर आशाराम इंटर कॉलेज के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस चोरी किए गए 17 कारटून (12,500 डब्बी) आईटीसी सिगरेट, 50 लाख 70 हजार रुपये नगद तथा घटना में इस्तेमाल एक कैण्टर बरामद किया है।
दरअसल ड्राइवर उस्मान पुत्र खलील निवासी ग्राम बसी थाना गंगोह, सहारनपुर एक कंटेनर में
सहारनपुर आईटीसी कम्पनी से सिगरेट के 834 कारटून लेकर लखनऊ जा रहा था । रात्रि में वह मीरापुर –बिजनौर बाईपास स्थित होटल पर रूका था जहां उसके कंटेनर से अज्ञात चोरों के द्वारा सिगरेट के कारटून चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने ड्राइवर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की छानबीन की तो पुलिस ने एक आरोपी नरेन्द्र पाल पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी मांगलौर थाना सलेमपुर जनपद बुलंदशहर, हाल पता राधा कॉलोनी कस्बा व थाना सिकारपुर, बुलंदशहर को धर पहुंचा जिसके कब्जे से पुलिस ने 17 कारटून (12,500 डब्बी) आईटीसी सिगरेट (अनुमानित कीमत 28 लाख रुपये) 50 लाख 70 हजार रुपये की नकदी घटना में इस्तेमाल 1 कैण्टर UP 14 GT 3628 बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार ड्राइवर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 17.12.2024 की रात्रि को मीरापुर-बिजनौर बाईपास पर स्थित 01 होटल पर खडे कंटेनर से चोरी की घटना कारित की थी। हमने कंटेनर से सिगरेट से भरे 126 कारटून चोरी किये थे जिन्हे हम बरामद कंटेनर में भरकर ले गये थे। हमने चोरी किये गये सिगरेट के कारटूनों में से 109 कारटून को दिल्ली में गौरव सैठी को 60 लाख रुपये में बेच दिया था। सिगरेट को बेच प्राप्त धन में से 09 लाख रुपये अपने अन्य साथियों को दे दिये थे तथा शेष 51 लाख रुपये अपने पास रख लिये। 30 हजार रुपये मैने खर्च कर लिये तथा बरामद 50 लाख 70 हजार रुपये वही है जो मैने सिगरेट बेच कर लिए थे।

एसएसपी अभिषेक सिंह ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को ₹25000 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है साथ ही ट्रांसपोर्टर हरनेक सिंह ने भी पुलिस टीम को 1 लाख 51 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया है।




