हरिद्वार
स0 एस0 पी0 जनपद हरिद्वार द्वारा अवैध खनन व ओवरलोड के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत थानाध्यक्ष बुग्गावाला द्वारा दिनांक 08.02.2024 तकीपुर रोड़ अमानतगढ में अवैध खनन करने की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा एक जे0सी0बी0 मशीन को अवैध खनन करते हुये जब्त किया गया , जे0सी0बी0 मशीन को मोटर वाहन अधि0 में मौके पर सीज कर थाना हाजा लाया गया जिन्हे सुरक्षा की दृष्टि से थाना परिसर में खड़ा किया गया है। अवैध खनन की रिपोर्ट अलग से प्रेषित की जा रही है ।




