क्राइमहरिद्वार

गौतस्करों पर पुलिस टीम की कार्यवाही, 80 kg गौमांस व गौकशी के उपकरण बरामद।

मौके से 01 महिला दबोची, अन्य फरार की तलाश जारी।

भगवानपुर हरिद्वार

दिनांक 26.05.2024 को गुप्त सूचना पर थाना भगवानपुर पुलिस टीम ने ग्राम सिरचन्दी में छापेमारी कर गौकशी कर मांस बेच रही महिला को दबोचकर मौके से 80 kg गौमांस व गौकशी उपकरण बरामद किए। पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख मौके से भागे 03 संदिग्ध की जानकारी कर उनकी तलाश की जा रही है। मौके से बरामद सामग्री के आधार पर सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0 419/24 धारा 3/5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम पंजीकृत किया गया।

पकड़ी गई आरोपित-

(1) रौशनी (काल्पनिक नाम) पत्नी मोहसिन निवासी सिरचन्दी थाना भगवानपुर हरिद्वार

बरामदगी-

1- 02 छुरियां

2- 01 लकडी का गुटका

3- 01 कुल्हडी

4- 80 किलो गौ0 मांस

 

पुलिस टीम-

1- अपर उ0नि0 प्रदीप चौहान

2- का0 364 ललित यादव

3- का0 324 संजीव यादव

4- का0 चालक दीपक नेगी

5- म0हो0गार्ड स्वर्णकान्ता

Related Articles

Back to top button