Homeहरिद्वार

पुलिस ने विद्यालयों में जाकर छात्र/छात्राओं को को दी नशे के विरुध्द जानकारी।

SSP हरिद्वार के नेतृत्व में नशे के विरूद्ध जागरूकता अभियान चलाती हरिद्वार पुलिस।

हरिद्वार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा समय–समय पर आमजन तथा विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को गोष्ठियों के माध्यम से जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में आज दिनांक 02/12/2025 को जनपद हरिद्वार की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा थाना श्यामपुर के देहात क्षेत्र स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, डाडवाला में एक विस्तृत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में छात्रों को मानव तस्करी, नशाखोरी, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध तथा यातायात के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। टीम से ASI देवेन्द्र कुमार द्वारा मानव तस्करी की परिभाषा, उसके कारण तथा उसके समाधान पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए छात्रों को जागरूक किया गया।

इसी क्रम में टीम से कांस्टेबल दीपक चन्द द्वारा साइबर क्राइम एवं नशाखोरी के दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए छात्रों को सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान आधुनिक युग में अधिकांश लेन-देन ऑनलाइन हो रहा है, ऐसे में छात्र किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी गोपनीय जानकारी जैसे ATM PIN, आधार संख्या, OTP आदि साझा न करें। साथ ही नशे से होने वाले आर्थिक, सामाजिक तथा शारीरिक नुकसान के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा “आज का युवा ही कल का भविष्य है, इसलिए नशे से दूर रहकर स्वयं, परिवार तथा राष्ट्र को सुरक्षित रखना आवश्यक है।”

टीम से कांस्टेबल मुकेश कुमार द्वारा बच्चों को गुड टच–बैड टच के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही चेतावनी दी गई कि घर से स्कूल जाते-आते समय किसी अनजान व्यक्ति के बहकावे या खाने-पीने की चीज़ों के लालच में न आएं। यदि कोई जबरदस्ती या संदिग्ध व्यवहार करे तो तुरंत परिजनों या अध्यापकों को इसकी सूचना दें।

इसके साथ ही छात्रों को यातायात नियमों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।

AHTU की महिला सदस्यों द्वारा छात्राओं को महिला सुरक्षा, गौरा शक्ति ऐप, उत्तराखण्ड पुलिस ऐप तथा टोल-फ्री नंबर 112 / 1930 / 1098 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में इनका उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया।

विद्यालय के छात्रों ने टीम द्वारा बताए गए सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यानपूर्वक सुना और उत्साहपूर्वक प्रश्न भी पूछे। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दीपक कुमार ने AHTU टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए, जिससे छात्रों को एक नई दिशा व सुरक्षा-जागरूकता प्राप्त होती है।

इस जागरूकता गोष्ठी में लगभग 100 छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय के अन्य अध्यापकगण हर्षवर्धन सिंह नेगी, मनीष दत्त जोशी, श्रीमती संगीता, श्रीमती स्वाति एवं अन्य उपस्थित रहे।

 

 

Related Articles

Back to top button