Homeमुजफ्फरनगर

प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने स्काउट गाइड का बढ़ाया उत्साह।

मुजफ्फरनगर

क्रान्ति बुलेटिन संवाददाता

मुजफ्फरनगर। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश द्वारा स्काउट/गाइड राज्य पुरस्कार जाँच शिविर में पहुंचे राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए स्काउट और गाइड संस्था की कार्यप्रणाली की सराहना की।

भारत स्काउट और गाइड उ. प्र. प्रादेशिक मुख्यालय, लखनऊ के एवं प्रादेशिक मुख्यायुक्त डा. प्रभात कुमार के निर्देशन में जनपद मुजफ्फरनगर में पाँच दिवसीय राज्य पुरस्कार जांच शिविर (स्काउट/गाइड) दिनांक 20-05-2025 से 24-05-2025 तक वैदिक पुत्री पाठशाला कन्या इंटर कॉलेज, नई मंडी जनपद मुजफ्फरनगर में शिविर संचालिका (गाइड) रिहाना सुल्तान एवं शिविर संचालक (स्काउट) संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है। शिविर में 17 स्काउट एवं 30 गाइड कुल 47 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं। द्वितीय दिवस में टैस्ट कार्ड के अनुसार परीक्षाएं सम्पन्न हुई।

 

इस अवसर पर स्काउट गाइड शिविर में पहुंचे प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने प्रतिभाग कर रहे बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संस्था की सराहना करते हुए कहा कि स्काउट और गाइड के द्वारा देश की युवा पीढ़ी के भीतर राष्टवाद और समाज की सेवा के प्रति जो भी भावना जागृत की जा रही है वो सराहनीय है। उन्होंने सभी बच्चों को उत्कृष्ट सफलता के लिए शुभाशीष भी प्रदान किया।

शिविर के द्वितीय दिवस में सहा.प्रादेशिक संगठन कमिश्नर (स्काउट) मेरठ एवं सहारनपुर मण्डल मयंक शर्मा, जिला आयुक्त (गाइड) डा. राजेश कुमारी ,जिला आयुक्त एडल्ट रिसोर्स संतोष कुमार वर्मा, भारत भूषण अरोरा , प्रभा दहिया , गुंजन,ज्योति रानी,अनुज आदि उपस्थित रहे। शिविर में सफलता प्राप्त करने वाले स्काउट-गाइड को महामहिम राज्यपाल महोदय एवं प्रादेशिक मुख्यायुक्त हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र प्राप्त होगा। शिविर के द्वितीय दिवस में समाज सेवी मनीष चौधरी ने सभी स्काउट-गाइड को आपसी सहयोग से कार्य करते हुए समाज को महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु प्रेरित किया।

Related Articles

Back to top button