Homeहरिद्वार

हर क्षति से बचाव को फिर से सुद्ढ़ होगी सोलर फेसिंग, बनेगी एलीफेंट प्रूफ ट्रेंच: स्वामी यतीश्वरानंद।

शिविर में आई 70 समस्याओं में 25 का मौके पर विभागीय अधिकारियों ने कराया निस्तारण।

हरिद्वार

जन—जन की सरकार और जन—जन के द्वार के तहत बहुउद्देशीय शिविर में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष स्वामी यतीश्वरानंद के साथ सीडीओ, डीपीआरओ, बीडीओ, ऊर्जा, तहसील, जल संस्थान, वन विभाग के साथ समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों जन समस्याएं सुनी। उन्होंने शिविर में आई समस्याओं का निदान भी कराया और पेंशन, प्रमाण पत्र, बिजली, पानी, सड़क आदि की शिकायतों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को भेजकर तत्काल निवारण का आश्वासन दिया। इस मौके पर किसानों ने फसलों को जंगली जानवरों के नुकसान से बचाने की गुहार लगाई।

मंगलवार को शहीद मनोज सिंह चौहान राजकीय इंटर कॉलेज गैंडीखाता में “जन-जन की सरकार, जन- जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत न्याय पंचायत लालढांग में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने अपनी बिजली के खंबों के लगवाने, समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने, पानी की किल्लत, नई पेंशन बनने आदि की समस्याएं उठाई। जिनमें पेंशन, राशन कार्ड अपडेट, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जन्म प्रमाण पत्रों के साथ सरकारी योजनाओं के फायदे के लिए फार्म बनवाने की प्रक्रिया आदि के बारे में जानकारी ली। शिविर में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी स्वामी यतीश्वरानंद ने केंद्र और धामी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि हर किसी व्यक्ति को अपना राशन कार्ड अपडेट रखना है ताकि आयुष्मान कार्ड बन सके और इसका लाभ जरूरत पड़ने पर मिलता रहे। उन्होंने कहा कि अब सरकार असली पात्र को योजनाओं का फायदा मिले, इसके लिए राशन हो या प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, पेशन आदि की केवाईसी जरूरी कर दी है। योजनाओं का लाभ लेने के लिए हर योजना की केवाईसी अवश्य करा लें। उन्होंने बताया कि शिविर में 70 समस्याएं आई, जिनमें से 25 का मौके पर निस्तारण हो गया। किसानों के साथ सभी ग्रामीणों ने जंगली जानवरों से हो रहे नुकसान से बचने की फरियाद लगाई, जिसमें स्वामी यतीश्वरानंद ने बताया कि फिर से सोलर फेंसिंग के साथ एलीफेंट प्रूफ ट्रेंच यानि हाथी रोधी खाई बनाई जाएगी, ताकि जंगली जानवर आबादी और फसलों में प्रवेश नहीं कर सकें।

इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी मानस मित्तल, मंडल अध्यक्ष विवेक चौहान, जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरियाल, ब्लॉक उप प्रमुख धर्मेद्र चौधरी, ग्राम प्रधान सफी, कमलेश द्विवेदी, योगेश कुमार, सुनील सैनी, देवन्द्र सिंह नेगी, क्षेत्र पंचयात सदस्यगण, ग्राम पंचायत सदस्यगण जिला स्तर के आशिकारीगण, ब्लॉक स्तर के अधिकारीगण एवं क्षेत्रवासीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button