Homeहरिद्वार

लक्सर में रीबिन काटकर व नारियल तोड़कर रामलीला का 88 वां हुआ शुभारंभ ।

लक्सर

क्रांति बुलेटिन आरती सैनी

नगर पालिका परिषद लक्सर के अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ नीटू जी ने किया रिबीन काटकर नारियल तोड़कर रामलीला का 88 वा उद्घाटन जिसमें मुख्य अतिथि लक्सर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ नीटू भाई व विधानसभा लक्सर के विधायक मोहम्मद शहजाद जी  विधानसभा लक्सर के विधायक मोहम्मद शहजाद जी ने कहा कि श्रीराम सत्य मार्गदर्शन करने वाले और सबको एक समान समझने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम मैं यही कहूंगा कि हम सबको उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए।

हमारे नगर पालिका परिषद लक्सर के अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ नीटू भाई जी ने कहा की मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की कथाएं युगो युगो से चली आ रही है श्री राम जी ने रामायण में रामचरितमानस का वर्णन किया था अगर हम सत्य व धर्म के मार्ग पर चले तो हर मुश्किल मार्ग सरल हो जाएगा हर बिगड़े काम बनेंगे जिस दिन यह सोच सब की एक समान हो गई उसे दिन भ्रष्टाचार का नाम निशान नहीं रहेगा असत्य पर सत्य की विजय होगी मैं तो यही कहूंगा हमें सबको श्री राम के जैसा बनना चाहिए उनके बताएं मार्ग पर चाहिए चलना चाहिए।

 

Related Articles

Back to top button