
हरिद्वार 23 दिसंबर 2025
सांसद लोकसभा हरिद्वार त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा आयोजित सांसद खेल महोत्सव 2025 अन्तर्गत जनपद स्तरीय खेल का आज प्रथम दिन सम्पन्न हुआ। जिसमें जनपद की 11 विधानसभा स्तर पर विजयी खिलाडी तथा सीधे जिले स्तर पर प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों ने प्रतिभाग किया, जिसके परिणाम निम्न है-

1. पिट्दू बालिका वर्ग में फाइनल मुकाबला रानीपुर विधानसभा व खानपुर विधानसभा के मध्य हुआ तथा खानपुर विजयी हुई।
2. म्यूजिकल चेयर में अनुभा-प्रथम (ज्वालापुर वि०स०), वरनिका-द्वितीय (भगवानपुर वि०स०) तथा कुमकुम (हरिद्वार वि०स०)-तृतीय रहे।
3. दौड़ (100 मी०) बालिका वर्ग में पिंकी (खानपुर वि०स०) प्रथम, हिमानी (भगवानपुर वि०स०) द्वितीय तथा अंशिका (पिरान कलियर वि०स०)-तृतीय रहे।
4. दौड़ (100मी0) बालक वर्ग में आशीष (लक्सर वि०स०) प्रथम, अजय कुमार (भगवानपुर वि०स०)-द्वितीय तथा अखिल नेगी (हरिद्वार वि०स०)-तृतीय रहे।
5. दौड़ (400 मी०) बालिका वर्ग में पिंकी (खानपुर वि०स०) प्रथम, अंशिका गुसाई (रानीपुर वि०स०) द्वितीय तथा तन्नु (मंगलौर वि०स०)-तृतीय रहे।
6. दौड़ (400 मी०) बालक वर्ग में यश चौधरी (रूड़की वि०स०)- प्रथम, अंशुल (भगवानपुर वि०स०) द्वितीय तथा नितिन पंवार (खानपुर वि०स०)-तृतीय रहे।
7. रस्साकसी बालिका वर्ग में फाइनल मुकाबला झबरेडा विधानसभा तथा रानीपुर विधानसभाके मध्य हुआ जिसमें झबरेड़ा विधानसभा विजयी रहे।
8. वालीबॉल बालिका वर्ग में फाईनल मुकाबला खानपुर और रानीपुर विधानसभा के मध्य हुआ तथा खानपुर विजयी रहे।
9. चम्मच दौड़ बालिका वर्ग में रितु (हरिद्वार विधानसभा) विजयी रही।
10. चम्मच दौड़ बालक वर्ग में अवि (भगवानपुर विधानसभा) विजयी रही।

इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए उनकी हौसला अफजाई की तथा उनके उज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा आशुतोष शर्मा,जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, वरिष्ठ नेता भाजपा विमल कुमार,जिला महामंत्री भाजपा हीरा सिंह बिष्ट, बिरेन्द्रपाल, मनोज सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद चन्द पाण्डेय,जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरूंग, व्यायाम प्रशिक्षक, मुकेश भट्ट, जिला खेल समन्वयक गजेन्द्र सिंह,उप-क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप कुमार ,शिक्षा विभाग के समस्त शिक्षक एवं खेलप्रेमी मौजूद रहे।




