
रानीपुर हरिद्वार 23.10.2025
कोतवाली रानीपुर पर वादी द्वारा सूचना दी कि दिनांक-18.10.2025 को वह तथा उनकी पत्नी कम्पनी में काम पर गये थे किराये के कमरे में उनकी नाबालिग पुत्री उम्र 14 वर्ष अकेली थी, उसी दौरान उसी मकान पर पड़ोस में किराये पर रहने वाले राजकुमार पुत्र संतराम ने उनकी नाबालिग पुत्री को अकेला पाकर उसके साथ जोर जबरदस्ती दुष्कर्म किया । सूचना पर तत्काल थाने पर मु0अ0सं0 428/25 धारा 65( 1) BNS व 3/4(2) पोक्सो अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया ।”
““प्रभारी निरीक्षक रानीपुर के नेतृत्व में तत्काल रानीपुर पुलिस टीम द्वारा नामजद आरोपी राजकुमार की तलाश हेतु सीसीटीवी कैमरो का अध्ययन किया तथा आसपास के लोगों से उसके संबंध में जानकारी ली गई 24 घण्टो में ही कल दिनांक 22.10.2025 को मुखबिर की सूचना पर गैस प्लान्ट स्थित *विजन रेजिन्स एण्ड रिसोल प्रा0 लिमिटेड के सामने ग्राउण्ड से* से आरोपी *राजकुमार पुत्र संतराम निवासी नया गांव थाना शेरपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल किरायेदार गुप्ता जी का मकान रामधाम कालोनी कोतवाली रानीपुर उम्र 20 वर्ष* को अन्तर्गत धारा 65( 1) BNS व 3/4(2) पोक्सो अधि0 में गिरफ्तार किया गया ।”
““पूछताछ पर आरोपी द्वारा बताया गया कि वह सिडकुल स्थित C&S कम्पनी में नौकरी करता है, दिनांक 18.10.2025 को वह घर पर ही था, तथा उनके पडोस में रहने वाले बबलू सिंह की नाबालिग पुत्री उम्र 14 वर्ष को घर पर अकेला देखकर उसे बाथरूम में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करना बताया । गिरफ्तार आरोपी को आज मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है ।”

*गिरफ्तार आरोपी-
1- राजकुमार पुत्र संतराम निवासी नया गांव थाना शेरपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल किरायेदार गुप्ता जी का मकान रामधाम कालोनी कोतवाली रानीपुर उम्र 20 वर्ष




