क्राइमहरिद्वार

रानीपुर पुलिस ने छापेमारी कर एक अभियुक्त को जुआ सट्टा लगाते हुये धर दबोचा”।

अभि0 के कब्जे से 1425 रू0 व सट्टा पर्ची किये बरामद”।

रानीपुर जनपद हरिद्वार  20.02.2025

वरिष्ठ  पुलिस  अधीक्षक   महोदय द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा सक्रिय अपराधियो के विरूद्ध तबाडतोड कार्यवाही की जा रही है । उक्त अभियान के अन्तर्गत कल दिनांक 19.02.2025 की रात्रि में कोतवाली रानीपुर को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्त सलेमपुर जाने वाले रास्ते पर जुआ, सट्टा लगा रहा है, सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर अभि0 *नवनीत पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी बेगमपुर हरे थाना नगीना बिजनौर उ0प्र0 हाल निवासी रामधाम कालोनी थाना रानीपुर हरिद्वार उम्र- 25 वर्ष* को गिरफ्तार कर अभि0 के कब्जे से सट्टा पर्ची पैन, व 1425/ रू0 नगद बरामद कर गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाने पर *मु0अ0सं0 70/25 धारा 13 जुआ अधिनियम* का अभियोग पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभि0 को आज मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।

 

गिरफ्तार अभियुक्त-

1- नवनीत पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी बेगमपुर हरे थाना नगीना बिजनौर उ0प्र0 हाल निवासी रामधाम कालोनी थाना रानीपुर हरिद्वार उम्र- 25 वर्ष

बरामदगी*- सट्टा पर्ची व 1425/-

Related Articles

Back to top button