क्राइमहरिद्वार

हरिद्वार पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को बागपत से किया गिरफ्तार।

हरिद्वार

दिनांक- 28/10/24 को वादीया निवासी भगवानपुर द्वारा तहरीर दी गयी कि अभियुक्त सुहैल पुत्र अली हसन निवासी ग्राम बालेनी थाना बालेनी जनपद बागपत उत्तर प्रदेश द्वारा वादिया / पीडिता को शादी का झांसा देकर वादिया/पीडिता के साथ बार-बार दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0-811/2024 धारा 376(2)(n) भादवि पंजीकृत किया गया।

उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना भगवानपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कडी सुराग रस्सी पता रसी करते हुये दिनांक 27/11/24 को मुखबिर खास की सूचना पर अभि0 सुहेल खान पुत्र अलीहसन निवासी ग्राम बालेनी थाना बालेनी जनपद बागपत उ0प्र0 को ग्राम गेलचा बागपत उ0प्र0 से गिरफ्तार करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई ।

 

Related Articles

Back to top button