
हरिद्वार संवाददाता,, रणविजय कुमार
, खबर हरिद्वार से है जहां आपको बताते चले की हरिद्वार जिला अस्पताल से शर्मनाक लापरवाही उजागर हुई है पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखे गए शव को चूहों ने बुरी तरह काट दिया, यहां तक कि मृतक की एक आंख तक चूहे नोच ले गए। सुबह जब परिजनों ने शव का चेहरा देखा तो हालात देखकर गुस्सा फूट पड़ा और अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू हो गया।36 वर्षीय लखन शर्मा उर्फ लक्की का बीती रात निधन के बाद शव मोर्चरी में रखा गया था, लेकिन रात में डॉक्टर उपलब्ध न होने और मोर्चरी के फ्रीजर खराब होने की वजह से शव सुरक्षा में गंभीर चूक हुई है। परिजनों के मुताबिक न सिर्फ फ्रीजर काम नहीं कर रहा था, बल्कि उसका पिछला हिस्सा खुला हुआ था, जहां से चूहे अंदर घुस आए। चेहरे, आँख, कान और नाक पर काटने के निशान मिलने के बाद परिजनों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की।

हरिद्वार के जिला अस्पताल में हुई घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय राजनीतिक दलों के लोग भी अस्पताल पहुंच गए और मोर्चरी की हालत पर सवाल उठाए। अस्पताल प्रबंधन ने खराब फ्रीजरों की पुष्टि करते हुए जांच के आदेश देने की बात कही है।उधर एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी पर प्रशासनिक टीमें तुरंत अस्पताल पहुँचीं। जिलाधिकारी से बात कर हाई-लेवल जांच समिति गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसमें जॉच अपर जिला अधिकारी प्रशासन को सौंप गई है जिसकी रिपोर्ट 3 दिन के अंदर जिलाधिकारी को दी जाएगी पोस्टमार्टम के दौरान भीड़ के पहुंचने से प्रक्रिया रोकनी पड़ी थी, जिसे अब दोबारा पूरा कराया जा रहा है। एसपी सिटी ने कहा कि पूरी घटना की निष्पक्ष जांच होगी और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।




