Homeहरिद्वार

आत्मचिंतनम् परिवार तत्वावधान में 101 वृक्ष लगाने का लिया संकल्प ।

हरिद्वार

आज दिनांक 17/7/24 को शिव मंदिर बैरियर न० 5 धीरवाली ज्वालापुर में हरिद्वार नगर निगम के प्रथम महापौर मनोज गर्ग जी के कर कमलों द्वारा 5 पेड़ जामुन और नीम के लगाये गयें जिसमें आज 2 वृक्ष आलोक चौहान जी, 2 वृक्ष मृदुल किशोर जी, 1 वृक्ष आशु वर्मा जी द्वारा संस्था को भेंट कर रोपीत करवायें गयें । वृक्ष रोपण में आत्मचिंतनम् परिवार से सचिव अंकुर पालीवाल, कोषाध्यक्ष अभिनंदन गुप्ता जी,आलोक चौहान अनिल कौशिक जी, मृदुल किशोर शर्मा जी,

भगत सिंह जी,   मनोज शर्मा जी, राजवीर चौहान जी, के० एल० बागड़ी जी, आयुष राही जी, सौरभ सक्सेना जी, अंकीत शर्मा जी, राहुल गुप्ता जी,  आदि लोग उपस्थित रहें

Related Articles

Back to top button