जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया मुज़फ्फरनगर इकाई ने अपने पदाधिकारियों को किया कार्ड वितरण।
मुजफ्फरनगर
क्रान्ति बुलेटिन ब्यूरो
मुज़फ्फरनगर जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जिलाध्यक्ष ने अपने संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों को नई मंडी के रेस्टोरेट में कार्ड वितरित किये। मीटिंग की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शिवम जैन ने की मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गोयल व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शरद शर्मा का सभी ने स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष शिवम जैन ने सभी साथियो को संग़ठन का कार्ड व स्टिकर देते हुए पत्रकारिता को समाजसेवा राष्ट्र सेवा के रूप में कार्य करने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार ने जल्द ही संग़ठन का विस्तार करने हेतु सदस्यता अभियान शुरू करने की बात कही आगामी 30 मई पत्रकारिता दिवस पर भव्य कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई जाएगी। मीटिंग के अंत मे जिलाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार के द्वारा सभी पदाधिकारियों व सदस्यों की डोसा पार्टी की गई।इस दौरान डॉ धर्मेंद्र सिंह, राजीव गोयल, शरद शर्मा, शिवम जैन, भारतवीर प्रजापति, मेहराब खान,सुरेश धीमान, नीतीश मलिक, शक्ति सिंह,नीरज कुमार ,मुकेश आदि लोग उपस्थित रहे।




