आस्थाहल्द्वानी

मंदिर सरकारी नियंत्रण से होने चाहिए मुक्त: ।

हल्द्वानी

रिपोर्टर मजहिर खान

हल्द्वानी में आयोजित पत्रकार वार्ता में विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री बजरंग लाल बांगड़ा ने मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराकर इन्हें हिंदू समाज को ही सौंप देने की बात कही है। उनका कहना था कि हिंदू जनों के द्वारा चढ़ाया गया चढ़ावा हिंदू समाज के ही उत्थान में लगाया जाना चाहिए उन्होंने बताया इस संदर्भ में अनेकों राज्य सरकारों से बातचीत चल रही है और बहुत जल्दी कुछ सकारात्मक परिणाम आने की आशा है। उन्होंने अवैध धर्मांतरण पर आई तेजी पर चिंता व्यक्त करी और अनेक राज्य सरकारों से वार्ता की बात कही, उत्तराखंड सरकार द्वारा हाल ही में पुराने धर्मांतरण कानून में संशोधन करने की सराहना की। अवैध धर्मांतरण एवं जनसंख्या असंतुलन पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने राज्य सरकारों से मजबूत धर्मांतरण कानून बनाने का आवाहन किया।

उन्होंने उत्तराखंड सरकार द्वारा अल्पसंख्यक शिक्षा बोर्ड के गठन किए जाने को भी स्वागत योग्य बताया और साथ ही यह आग्रह भी किया कि सिर्फ उसी शिक्षण संस्थान को अल्पसंख्यक समुदाय का संस्थान माना जाए जिसमें कम से कम 50% छात्र अल्पसंख्यक समुदाय के हों।

 

Related Articles

Back to top button