कोटद्वार
उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज मालन नदी के तट पर प्रस्तावित बाढ़ सुरक्षा दीवार का भूमि पूजन कर विधिवत शिलान्यास किया। यह परियोजना ₹942.42 लाख की लागत से निर्मित की जाएगी।
इस अवसर पर अध्यक्ष महोदय ने कहा कि नंदपुर, पदमपुर, शिवराजपुर, कोटला और गोरखपुर सहित कई ग्राम मालन नदी के किनारे स्थित हैं, जहां वर्षा ऋतु के दौरान हर वर्ष बाढ़ का खतरा बना रहता है। वर्ष 2022 में मालन नदी में आई बाढ़ से कई ग्रामीणों की कृषि भूमि नष्ट हो गई थी। तभी से यहां के स्थानीय नागरिकों द्वारा बाढ़ सुरक्षा दीवार की मांग की जा रही थी।
श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा कि इस दीवार की स्वीकृति में वन विभाग से संबंधित कुछ तकनीकी अड़चनें आई थीं, लेकिन राज्य सरकार और प्रशासन के प्रयासों से आज यह कार्य प्रारंभ हो रहा है, जो समस्त क्षेत्रवासियों के लिए गर्व और संतोष का विषय है। इस दीवार के निर्माण से न केवल भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि वन्यजीवों से होने वाले संभावित खतरे से भी ग्रामीण सुरक्षित रहेंगे।
अध्यक्ष महोदय ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता, दुगड्डा को निर्देश दिए कि इस परियोजना में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराया जाए। साथ ही उन्होंने स्थानीय निवासियों से आग्रह किया कि वे कार्य की गुणवत्ता पर भी निगरानी रखें, ताकि यह दीवार आने वाले वर्षों में प्रभावी सुरक्षा प्रदान कर सके।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री राजगौरव नौटियाल, राज्य मंत्री श्री ऋषि कंडवाल, पार्षद श्री शशिकांत जोशी, श्री प्रमोद केस्टवाल, श्री सौरव नौडियाल, श्री पंकज जोशी, श्रीमती शशिबाला केस्टवाल, श्री कमल नेगी, अधिशासी अभियंता (सिंचाई विभाग) श्री अनिल गौड़, श्री विवेक भारती सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।




