मुजफ्फरनगरराजनीति

रालोद भाजपा गठबंधन की प्रत्याशी मिथलेश पाल तीस हजार से अधिक मतों से हुई विजय।

मुजफ्फरनगर

क्रान्ति बुलेटिन

मुजफ्फरनगर: मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में रालोद भाजपा गठबंधन की मिथलेश पाल ने 83852 मत हासिल कर सपा गठबंधन की प्रत्याशी स

सुम्बुल राणा को30426 मतों से पराजित कर दिया। सम्बुल राणा को 53426 मत मिले ,तीसरे नंबर पर आसपा के जाहिद हसन रहे जिन्हें 22400 मत प्राप्त हुए सबसे बड़ी बात एआईएमआईएम के प्रत्याशी अरशद राणा को भी 18867 मत मिले ,बहुजन समाज पार्टी इस चुनाव में कोई असर नहीं दिखा पाई और उनके प्रत्याशी शाहनजर को मात्र 3181 मत ही हासिल हुए। यूं तो नामांकन के दौरान ही साफ जाहिर हो गया था कि तीन मुस्लिम प्रत्याशीयों में मतों का बिखराव ,रालोद भाजपा गठबंधन के लिए वरदान साबित होगा लेकिन रही सही कसर ओवैसी की जनसभा पूरी कर दी थी इसमें मुस्लिम वोटर का रुझान ओवैसी से प्रभावित हुआ था जो कहीं ना कहीं सपा को नुकसान के लिए काफी था लेकिन मतदान के दौरान सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल के बाद मतदान प्रतिशत समाजवादी पार्टी के पक्ष में ही बढ गया। इस मतदान में सपा का वोट बैंक तो बढा लेकिन बिखराव उसके लिए नुकसानदायक साबित हुआ जबकि रालोद भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में एकजुट होकर मतदान हुआ। इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली भी चुनाव जीत की बिसात बिछाने में कामयाब हो गई थी। मतगणना के प्रथम चरण से ही रालोद प्रत्याशी ने अपनी जीत शुरू कर दी थी, हालांकि कुछ चरण में सुम्बुल राणा मिथलेश पाल से अधिक मतों से विजई हुई लेकिन चुनावी अंतर इतना अधिक था कि मिथलेश पाल को पीछे करना असंभव था। मतगणना समाप्ति तक मिथलेश पाल ने 30000 से अधिक मत हासिल कर अपने द्वारा किए गए दावों को सच कर दिया। मतदान के दौरान ही बार और बैंच के चीफ एडिटर आरिफ शीश महली से वार्ता करते हुए उन्होंने दावा किया था कि 30000 से उनकी अच्छाई के लिए जीत होगी और आज चुनाव जीतने के बाद उन्होंने फिर से वही बात दोहराई। इस दौरान एमएलसी वंदना वर्मा तथा शामली विधायक प्रसुन्न चौधरी, तथा रालोद के जिला अध्यक्ष ने भी कहा कि एकजुट होकर रालोद गठबंधन को वोट की गई है जो 2027 में भी कारगर साबित होगा और सरकार बनेगी।

मतगणना के अनुसार मिथलेश पाल को 83852 मत, सुब्बुल राणा को 53426, जाहिद हसन को 224 00, अरशद राणा को 18867 जबकि बहुजन समाज पार्टी के शाहनजर को 3181 मत मिले।

 

मतगणना स्थल पर भी जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह की पुलिस टीम आरपीएफ के साथ पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई। मतगणना नेहा जी दुकान तक शेरू सही नगर आने के कुछ देर बाद ही समाजवादी पार्टी गठबंधन समर्थक मतगणना स्थल से घर वापस लौटने शुरू हो गए थे, सपा समर्थकों ने मतदान पर फिर से सवालियां निशान लगा कर गंभीर आरोप लगाए, तो पराजित जाहिद हसन और अरशद राणा ने कहां की उन्हें भरपूर वोट मिली है लेकिन उनके वोटर्स को वोट डालने में अड़चन डाली गई है। दोसी और रा लौट भाजपा गठबंधन समर्थक पूरी तरह से जश्न मनाते देखे गए इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार तथा राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी मतगणना स्थल पर पहुंचे और विजयश्री का जश्न मनाते हुए 2027 मे फिर अपनी सरकार बनने का दावा किया।

Related Articles

Back to top button