क्राइमहरिद्वार

शिवालिक नगर में दिनदहाड़े होटल कारोबारी के घर डकैती, बदमाश कार व रिवॉल्वर लूटकर फरार।

हरिद्वार  ( रणविजय कुमार )

खबर हरिद्वार से है, जहाँ आपको बताते चले की शिवालिक नगरमें दिनदहाड़े बड़ी वारदात – होटल कारोबारी के घर डकैती, बदमाश कार व रिवॉल्वर लूटकर फरार।

हरिद्वार के शिवालिक नगर क्लस्टर वन इलाके में आज सुबह सनसनीखेज वारदात हुई। होटल व्यवसायी कुलदीप चौधरी के घर तीन हथियारबंद बदमाश घुस आए और उनकी बेटी को बंधक बनाकर लूटपाट की। बदमाश नकदी, गहनों के साथ उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर भी ले गए। वारदात के बाद आरोपी कारोबारी की ही कार में फरार हुए, जिसे बाद में हाईवे पर छोड़कर भाग निकले।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी करते हुए टोल बैरियर पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

Related Articles

Back to top button