Homeहरिद्वार

मंगलौर में पूर्व कैबिनेट मंत्री बी जे पी नेता करतार सिंह बढ़ाना का जनता ने दिल खोल कर किया स्वागत व अभिनंदन।

मंगलौर  हरिद्वार  ( आरती सैनी )

विधानसभा मंगलौर में पूर्व कैबिनेट मंत्री बी जे पी नेता करतार सिंह बढ़ाना जी ने गुरुकुल नारसन अपने निजी कार्यालय पर किया जनसभा का जोरदार आयोजन ।जिसमें जनता ने बढ़ाना जी का किया दिल खोल के स्वागत अभिनंदन जिसमें ग्राम वासियो की समस्याओं और सुना गया और कुछ समस्याओं को निवारण भी किया गया।

मोहम्मदपुर जाट ग्राम प्रधान संजय धारीवाल अपने कुछ पीड़ित सर्व समाज के व्यक्तियों के साथ आए और उनकी दिक्कत परेशानियां पूर्व कैबिनेट मंत्री भारतीय जनता पार्टी नेता करतार सिंह भडाना जी से मिलाया और उनकी सभी समस्याओं को करतार सिंह भडाना जी को बताया कि यहां पर मुख्य समस्या दो है वह पानी का पुल है उसकी मरम्मत जरूरी है और कैबिनेट मंत्री करतार सिंह भडाना जी जाना जी ने ग्राम प्रधान संजय सिंह धारीवाल वैष्णस्त ग्राम वासियों की सारी समस्याओं को सुनते हुए कहा कि यह पुल मैं जरूर बनवाऊंगा चाहे इसके लिए मुझे मुख्यमंत्री ही नहीं प्रधानमंत्री तक किया ना जाना पड़े मैं यहां कोई मंत्री बनने नहीं आया हूं मैं यहां ग्राम वासियों का क्षेत्रवासियों का बेटा भाई शखा बनकर और जनता का सेवक बनाकर जनता की सेवा करने आया हूं शायद मुझ पर मंगलौर विधानसभा वालों का रीण रह गया हो मैं उनके सेवक बनाकर वह रीण चुकाने आया हूं अब तो उत्तराखंड मगलौर विधानसभा में मैं जब तक रहूंगा जनता की सेवा मे तत्पर  रहूंगा।

Related Articles

Back to top button