Homeहरिद्वार

SSP हरिद्वार के निर्देश पर बुग्गावाला पुलिस द्वारा सीनियर सिटिज़न गोष्ठी का आयोजन।

बुग्गावाला हरिद्वार

06.12.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक थाना बुग्गावाला द्वारा थाना क्षेत्र के सीनियर सिटीजनों को आमंत्रित कर थाना परिसर में एक गोष्ठी आयोजित की गई।

गोष्ठी में क्षेत्र के सीनियर सिटीजनगण द्वारा प्रतिभाग करते हुए अपने सुझाव साझा किए गए।

कार्यक्रम के दौरान सीनियर सिटीजनों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा उनकी सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक सहायता से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा की गई।

उपस्थित नागरिकों को वृद्धा पेंशन संबंधी जानकारी भी प्रदान की गई एवं आवश्यक प्रक्रियाओं के बारे में मार्गदर्शन किया गया।

किसी भी प्रकार की आपात स्थिति, असुविधा या सूचना हेतु निम्न माध्यमों से संपर्क करने हेतु अवगत कराया गया थाना हेल्पलाइन नम्बर, 112 कंट्रोल रूम नम्बर, बीट कांस्टेबल के मोबाइल नम्बर एवं थाना स्तर से शीघ्र एवं प्रभावी सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा भी दिया गया।

गोष्ठी में उपस्थित प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा, नशामुक्ति एवं शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए।

शराब पीकर वाहन न चलाने एवं नियमों का पालन सुनिश्चित करने हेतु जागरूक किया गया।

पुलिस द्वारा सीनियर सिटीजनों को आश्वस्त किया गया कि किसी भी परिस्थिति में पुलिस उनकी हर संभव सहायता हेतु तत्पर रहेगी।

गोष्ठी में उपस्थित सभी नागरिकों से क्षेत्र में सौहार्द, सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया।

Related Articles

Back to top button