Homeलालकुआं

कर्बला की याद में लालकुआँ में शहीदे आज़म कान्फ्रेंस का आयोजन हुआ।

लालकुआँ

रिपोर्टर मजहिर खान

लालकुआँ में तंजीमें रज़ा कमेटी द्वारा शहीदे आज़म कांफ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें शहीदे कर्बला की याद में हज़रत इमाम हसन और हुसैन की कुर्बानी को याद करते बड़ी संख्या में लोगों ने शरीक होकर अकीदत पेश की।

इस दौरान मुफ़्ती इमरान हाशमी ने तकरीर करते हुए कहा कि कर्बला की घटना का तफसील से ज़िक्र करते हुए ईमाम हुसैन ने हक, इंसाफ और इस्लाम की हिफाजत के लिये अपनी जान न्यौछावर कर दी लेकिन जुल्म और कातिलों के आगे सिर नही झुकाया साथ ही कर्बला का पैगाम सब्र, साहस, इंसानियत, अमन का पैगाम देती है।

वही शहीदे आज़म कांफ्रेंस में प्रसिद्ध शायर राशिद रज़ा मरकज़ी ने अपनी सुरीली आवाज से नाते पाक से समा बांध दिया। कांफ्रेंस में दूर दराज से आये उलेमाओं ने देश में अमन चैन व भाईचारे का संदेश देते हुए सभी से मिलजुलकर रहने का संदेश दिया।

 

 

Related Articles

Back to top button