
श्यामपुर हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के दिशा-निर्देशन में जनपद में अवैध शस्त्रों की बरामदगी एवं रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत, थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा दिनांक 04.12.2025 को संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग / गश्त के दौरान बड़ी कार्यवाही की गई।
चैकिंग के दौरान श्यामपुर पेट्रोल पंप के पास से एक संदिग्ध युवक को रोका गया, जिसका नाम अमर सिंह पुत्र पंचम लाल निवासी जल्लोपुर थाना रैरा जनपद अमरोहा (उ0प्र0), उम्र 27 वर्ष, हाल निवास– कांगड़ी बस्ती थाना श्यामपुर है। तलाशी लेने पर व्यक्ति के कब्जे से एक अदद अवैध चाकू बरामद हुआ।

इस सम्बन्ध में थाना श्यामपुर पर मु0अ0सं0 138/25 धारा 4/25 आयुध अधिनियम बनाम अमर सिंह पंजीकृत अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
नाम पता आरोपी
अमर सिंह पुत्र पंचम लाल
निवासी– जल्लोपुर थाना रैरा, जनपद अमरोहा (उ0प्र0) उम्र– 27 वर्ष
धारा– 4/25 आयुध अधिनियम




