Homeहरिद्वार

ऑनलाइन A.C.R. फिल-अप न करने पर एसएसपी ने , 136 का वेतन रोका।

कप्तान की इस कड़ी कार्रवाई से जनपद पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप।

हरिद्वार

उत्तराखंड शासन के आदेश के अनुपालन में उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय, देहरादून द्वारा कर्मचारी की सुविधा हेतु वार्षिक मंतव्य ऑनलाइन किया जा रहा है।    उक्त संबंध में एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा सभी कर्मचारियों को वर्ष 2022 का अपने वार्षिक मंतव्य अपडेट करने हेतु स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया था।

उक्त कार्य अपूर्ण होने पर अल्टीमेटम देने के उपरांत भी कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा A.C.R. (Annual Character Role) न भरे जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा 136 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों का माह दिसंबर का वेतन रोकने के आदेश जारी किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button