Homeहरिद्वार

स्वास्थ्य नारी सशक्त अभियान कार्यक्रम के तहत 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किए जाएंगे स्वास्थ्य शिविर।

हरिद्वार

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके सिंह ने अवगत कराया है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के पत्र के अनुपालन में (स्वास्थ्य नारी ,सशक्त अभियान) 17 सितंबर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है,जिसका समापन गांधी जयंती के दिन होगा, उक्त अभियान महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित(पोषण माह) के साथ अभिशरण में रहेगा तथा इस राष्ट्रीय कार्यक्रम का शुभारंभ मा प्रधानमंत्री द्वारा इंदौर, मध्य प्रदेश में किया जाना प्रस्तावित है साथ ही राज्य एवं जनपद स्तर पर उक्त कार्यक्रम का संचालन किया जाना है।

उन्होंने अवगत कराया है कि उक्त अभियान के सफल संचालन हेतु दिनांक 09 सितंबर 2025 प्रातः 11 बजे विकास भवन सभागार में सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं, चिकित्सा शिक्षा उत्तराखंड शासन डॉ आर राजेश कुमार द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया जाना प्रस्तावित है।इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए संबंधित अधिकारियों को नियत स्थान एवं समय पर उपस्थित होने की अपेक्षा की गई है।

Related Articles

Back to top button